वाराणसीः आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान के लिए दिए गए आदेशों के अनुपालन के क्रम में,उप आबकारी आयुक्त वाराणसी प्रभार वाराणसी के निर्देशन में सोमवार को जनपद वाराणसी के आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 विष्णु प्रताप सिंह व हमराही आबकारी सिपाहियान द्वारा केशरीपुर Ps रोहनियाँ, स्थित ADS GOLD ईंट भट्ठे पर दबिश दी. दबिश के दौरान मौके पर लगभग 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई व लगभग 400 किलो लहन नष्ट कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. साथ ही स्टाफ द्वारा रोहनिया व केशरीपुर में आबकारी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला