Chandauli: जिले के गोधना मोड़ बाई पास के पास करुणा आई केयर का मुख्य अतिथि गड़वाघाट के मलिकार बाबा धर्म दर्शनानंद जी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया. इस आई सेंटर के निदेशक नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग हैं. जिसका मुख्य निर्देशन डॉ. हरिचरण सिंह द्वारा किया जाएगा। डॉ हरिचरण सिंह कबीरचौरा वाराणसी स्थित शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक पद पर रहे। वे नाक- कान -गला के विशेषज्ञ हैं.
मुख्य अतिथि मलिकार बाबा धर्म दर्शनानंद जी ने कहा कि स्थानीय लोगों के लिए ऐसी सुविधाओं से युक्त सेंटर मिलना गर्व की है. उक्त अस्पताल में दी गई सुविधाएं जिले के ही नहीं अपितु बिहार राज्य के मरीजों को भी इसका लाभ मिल सकेगा.
इस मौके पर डॉ. मुकुंद श्रीवास्तव, डॉ. सत्यनारायन यादव, डॉ राकेश सिंह, डॉ. कृपा शंकर यादव, डॉ विनय कुमार शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी रिटायर्ड डॉ दुधनाथ यादव, डॉ कृपा शंकर सिंह, बिजली विभाग इंजीनियर रामआधार यादव, बीएचयू डॉ वी के सिंह, डॉ नंदलाल यादव, श्रीचरण सिंह, शौर्य न्यूज इंडिया के प्रधान संपादक अजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता देव दयाल यादव, रामचरण सिंह, राम दयाल यादव, स्थानीय संपादक कमलेश तिवारी, रामविलास यादव, रिपोर्टर मनोज यादव आदि शामिल हुए.