शहाबगंज/इलिया।इलिया स्थित बृज राज भारती गैस एजेन्सी पर 29 जनवरी दिन रविवार को महाकैम्प का आयोजन किया गया है ।
जिसमे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि उज्जवला योजना एवम् आखों का निःशुल्क जांच आपरेशन कर दवा वितरण किया जायेगा।
इसकी जानकारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष क्षत्रबली सिंह ने वीडियो जारी कर दी ।
संवाददाता मो तसलीम