
वाराणसीः भेलूपुर के संकुल धारा पोखरे के पास अज्ञात वाहन से बरामद 92 लाख, 94 हजार, 600 रुपए मामले में विक्रम सिंह निवासी मकवाना जनपद पाटन गुजरात की तहरीर पर भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस ने एक नामजद सहित 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है इस पूरे घटना से कमिश्नरेट पुलिस के उच्चाधिकारी काफी नाराज हैं |
विक्रम सिंह के मुताबिक वह मेक्टेक एंड कंपनी में कार्य करते हैं उनकी यह कंपनी कृषि संबंधी व्यवसाय करती है कंपनी के धनराशि के कनेक्शन हेतु वह अपने स्टाफ के साथ वाराणसी आए थे और 29 मई को आदि शंकराचार्य कॉलोनी बैजनत्था स्थित अपने ऑफिस पर लगभग 9:30 बजे रात को गेट पर खड़े थे इसी दौरान सारनाथ निवासी अजीत मिश्रा दो गाड़ियों से अपने लगभग 10 से 12 असलहे से लैश अपने साथियों के साथ पहुंचे विक्रम का आरोप है कि अजीत और उनके साथियों ने उनको मारते पीटते घर के अंदर ले गए और डरा धमका कर व्यापार का कलेक्शन किया हुआ हुआ कैश लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपए लूट लिए गए |
प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर राजेश सिंह ने बताया कि विक्रम सिंह की तहरीर पर भेलूपुर थाने में डकैती सहित अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी गई है पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं सूत्रों की माने तो अजीत मिश्रा ने अपनी मोबाइल बंद कर भूमिगत हो गया है इस पूरे प्रकरण में भेलूपुर थाने में तैनात रहे आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है |
डीसीपी ने की बैठक__
भारी मात्रा में पैसे की बरामदगी और पुलिसकर्मियों के भूमिका की जांच कर रहे डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम सोमवार को भेलूपुर थाने पहुंचे उन्होंने दरोगाओं के साथ गोष्ठी की और स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी दशा में भ्रष्टाचार का आरोप किसी भी पुलिसकर्मी पर लगता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |