Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पटनाः  SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा RSS की तुलना प्रतिबंधित संगठन PFI से किए जाने के बाद पिछले दिनों बिहार में सियासत गर्मा गई थी. एसएसपी ने अपनी सफाई पेश की जिसके बाद लग रहा था की मामला ठंडा हो जाएगा लेकिन फिलहार ऐसा होता दिख नहीं रहा क्योंकि पटना एसएसपी  खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस करेगी. 


 जानकारी के अनुसार दिल्ली के हौज खास थाने में पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. एफआईआर अश्निनी गुप्ता ने दर्ज करायी है. उनके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज होने के बाद भी मामला अभी शांत नहीं हुआ है. मानवजीत सिंह ढिल्लों के इस बयान को लेकर आरएसएस से जुड़े लोग नाराज हैं। 

बीते दिनों एसएसपी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। किसी संगठन के तुलना करने का सवाल ही नहीं उठता है। उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया है। ऐसा नहीं होना चाहिए। फिलहाल उनका पूरा फोकस फुलवारीशरीफ मामले की जांच पर है। पटना एसएसपी ने यह भी बताया कि फुलवारीशरीफ में जिस साजिश का खुलासा हुआ है उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर खतरा नहीं था. 

आपको बता दें फुलवारीशरीफ से 3 आतंकी के पकड़े गये थे, जिसके बाद पटना एसएसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उनकी जुबान अचानक फिसल गयी. एसएसपी ने कहा कि आरएसएस की शाखा की तर्ज पर देश विरोधी तत्व तैयार किये जाते हैं. इसके बाद कई नेताओं ने इस बयान पर हमला बोला था.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल तो यहां तक कह गए कि एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. बचौल ने पटना एसएसपी की बर्खास्तगी की मांग की है.  

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने फुलवारीशरीफ में मार्शल आर्ट और शारीरिक प्रशिक्षण देने की आड़ में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से कर दी. पटना SSP ने कहा कि RSS अपनी शाखा ऑरगेनाइज करती है लाठी की ट्रेनिंग देते हैं. उसी तरह से ये लोग भी शारिरीक प्रशिक्षण के नाम पर यूथ को बुलाकर प्रशिक्षित कर रहे हैं थे.

इस खबर को शेयर करें: