Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः काशी बिस्कुट एवं कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल के तत्वावधान में कल शुक्रवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन साय 6 बजे मैरेज पॉइंट सिगरा में किया गया. जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा तथा वाराणसी व्यापार मंडल महामंत्री कविंद्र जयसवाल  के नेतृत्व में संचालन काशी बिस्कुट एंड कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल महामंत्री रमेश निरंकारी ने किया.

  इस अवसर पर सभी व्यापारी बंधुओं को होली की बहुत-बहुत बधाई दिया तथा  मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में  स्टांप एवं पंजीयन के मंत्री माननीय रविंद्र जायसवाल जी आयुष्य मंत्री दयाशंकर मिश्र सम्मलित हुए. अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने कहा कि त्रैलोक से न्यारी काशी की परंपरा अनुठी, प्यारी और मनोहारी हैं इसका अंदाजा काशी के महत्वपूर्ण पर्व और उत्सवों व गंगा जमुनी तहजीब से लगाया जा सकता हैं.

मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि हर्ष व उल्लास का रंग लिए हर वर्ष होली हमे अपने परिजनों से कुछ अधिक आत्मीयता बढ़ाने के लिए आती है रंग उमंग और आनंद से भरी हुई होली वसन्त फ़ाग और होली के बहाने हम एक बार उन परम्पराओ को याद करते हैं जिनकी मौजूदगी हमारे समाज मे एक संस्कृति की तरह सालो से है. काशी की संस्कृति होलिका के बहाने बीत रहे सवंत्सर की जो चिता जलाती हैं उसमें इस आसय का बीज छुपा है कि इस अवसर पर अपना अहंकार बीते हुए दिनों की कमियों को हमे इस अग्नि में डालना है उसमें तपकर कुंदन की भांति इस कदर निकलता हैं कि फिर से नए सम्वत में प्रवेश कर अपने बचे हुए कार्य को सम्पूर्ण करने में लग जाये. वाराणसी युवा व्यापर मण्डल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सबको बधाई देते हुए कहा कि सभी व्यापारी बन्धुओं व उनके पूरे परिवार को रंगों के त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं आने वाले प्रत्येक पल आपके जीवन मे सफलताएं एवम अपार खुशियां लाये.

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में वाराणसी के कलाकारों ने शमा बांध दिया साथ ही साथ श्रीकृष्ण झांकी ने सबका मन मोह लिया, खानपान कार्यक्रम आयोजन ठंढई के साथ किया गया। जिसमे वाराणसी व्यंजनों जैसे, गुझिया, पापड़, चाट, कचौड़ी, की भरमार भी  खूब रही इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे जिसमें  संरक्षक विजय कपूर पारस केसरी सुशी

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: