![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654049325-kk_dies_1654020620972_1654020621077.png)
नई दिल्ली: प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. जिन्हें KK के नाम से जाना जाता था.
कोलकाता में कंसर्ट में परफॉर्म करने के कुछ देर बाद मंगलवार को मशहूर सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का निधन हो गया. 53 वर्षीय केके ने हिंदी में लगभग 300 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं.
कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई. PM मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार समेत कई नेता और अभिनेता ट्विटर पर शोक व्यक्त किया. वहीं, अक्षय कुमार ने लिखा, ''केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. ओम शांति''