भदोहीः डोनिव पब्लिक स्कूल गोपीगंज में बाल दिवस के पर फैंसी ड्रेस, हिंदी कविता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल के प्रबंधक रतन शंकर जायसवाल एवं विद्यालय के संरक्षक बीरबल तिवारी ने नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रबंधक ने बाल दिवस की चर्चा करते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए देश के प्रति योगदान को बताया. हम सभी को उनके योगदान से सबक लेना चाहिए
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता नर्सरी से कक्षा तीन तक के बच्चों के बीच आयोजित की गई सभी वर्ग के बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया. हिंदी कविता प्रतियोगिता वाद-विवाद प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई दोनों ही प्रतियोगिताओं में सभी वर्गों के विजेताओं को प्रथम द्वितीय तृतीय सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे, श्री राम, माता सीता, राधा-कृष्ण, परशुराम, परी, महात्मा गांधी, स्पाइडर-मैन, चाचा नेहरू इत्यादि की भूमिका बहुत ही आकर्षक लग रहे थे एवं उनकी प्रस्तुति भी मनमोहक थी जिसकी सराहना उपस्थिति अभिभावक एवं गणमान्य लोगों ने मुक्त कंठ से की. हिंदी कविता प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छता देशभक्ति पर्यावरण हास्य व्यंग से संबंधित रचनाएं प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत की वाद विवाद प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग ने "वृद्धजन की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए संयुक्त परिवार बेहतर विकल्प है अथवा एकल परिवार सीनियर" वर्ग में "सभी को शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं रोजगार की गारंटी सरकार का दायित्व है कि नहीं" दोनों ही विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में बच्चे ने तार्किक ढंग से अपने विषय को रखा.
कार्यक्रम का संचालन प्रवेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया, धन्यवाद प्रकाश प्रबंधक रतन शंकर जायसवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर पुनीता श्रीवास्तव, मुकेश दुबे, सौम्या जयसवाल, शेफाली गुप्ता, प्रियंका अग्रहरी, सक्षम जायसवाल एवं अनुपम दुबे, आनंद तिवारी, आशीष, अभिषेक साहू, आलिया रिफत, सना बानो संगीता श्रीवास्तव एवं नगर के गणमान्य, नागरिक उपस्थित थे.
रिपोर्ट- जलिल अहमद