शहाबगंज क़स्बा स्थित श्री योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे बी०ए० तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं का बिदाई समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बी०ए० प्रथम सेमेस्टर और बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं द्वारा मेडल पहना कर नम आँखों से बिदाई की गयी। इस अवसर पर प्रबंधक विभा गिरि ने कहा तुम्हें दूर करने का जी तो नहीं करता किन्तु दस्तूर निभाने की घड़ी आ गयी।
बिदाई समारोह मे समस्त अध्यापक ऋषि कुमार, रामचरण सिंह, सूक्खू शरण सिंह, द्वारा नम्र आँखों से कहा कि सफर में ज़िंदगी के कामयाबी ही मिले, तुमको मिले खुशियाँ ही खुशियाँ, भूल जाओ तुम हर एक गम को, गलत रहो पर चल के खुद को न बर्बाद कर लेना, जो दिन तुमने गुजरे है यहां वो याद कर लेना। इस अवसर पर संदीप गिरी,राजकुमार शर्मा, राम जी एवं महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राये एवं अध्यापकगण उपस्थित रहें।