Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस )-सेनानायक के दिशा -निर्देशन व उपस्थिति में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया.


 इस अवसर पर
 श्री अंबुज मिश्रा- मुख्य प्रबंधक,SBI रामनगर
 श्री कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल
  श्री अश्वनी पाण्डेय -सूबेदार मेजर
सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण , ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे.

 सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों का विवरण
1-श्री बलिराम सिंह यादव-दलनायक 
2-श्री सुरेश कुमार सिंह  - गुल्मनायक
3- श्री शिव शंकर चौबे - मुख्य आरक्षी
4- श्री सूबेदार सिंह यादव- मुख्य आरक्षी 
 

इस अवसर पर श्रीमान सेनानायक महोदय द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को अपने परिवारजनों के बीच समय बिताते हुए रिश्तेदारों में घूम आने की सलाह दी गई. सेवानिवृत्ति के पश्चात खाली बचे समय में गांव के प्राथमिक विद्यालय में पीटी, योगाभ्यास,वृक्षारोपण सहित सामाजिक कार्यों को करने की सलाह दी गई.

सेनानायक महोदय द्वारा सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को सम्मान पूर्वक विदाई की गई, उन्हें माल्यार्पण कर अंग- वस्त्र प्रदान किया गया एवं अन्य भेंट देकर सम्मानित किया गया l

महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पूरी सेवाकाल के दौरान विभाग के प्रति कर्तव्यनिष्ठ व निष्ठापूर्वक रहकर सकुशल सेवानिवृत्त होने पर काफी सराहना की गई व जीवन के अगले सफर के लिए शुभकामनाएं के साथ दीर्घायु होने की कामना की गई व प्रशंसा- पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l

इस अवसर पर SBI रामनगर, मुख्य प्रबंधक वाहिनी शिविरपाल द्वारा भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों की उनके कार्य कुशलता एवं कर्तव्य निष्ठा को लेकर काफी प्रशंसा की गई व अच्छा स्वास्थ्य व सुखमय जीवन के लिए प्रभु से प्रार्थना कर जीवन के अगले सफर के लिए शुभकामनाएं दी गई..

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: