![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654070377-WhatsApp Image 2022-06-01 at 1.30.46 PM.jpeg)
मुरादाबादः टाउन हॉल स्थित नगर निगम कर्मचारी संघ की ओर से रिटायर कर्मचारियों का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यकम्र वल्लभभाई पटेल पार्क में आयोजित हुआ. जिसमें सभी रिटायर कर्मचारियों का भव्य स्वागत किया गया. अपर नगर आयुक्त द्वारा 26 रिटायर कर्मचारियों को चेक देकर सम्मानित किया गया. और ढोल नगाड़ों के साथ सभी का भव्य स्वागत किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम को आयोजित कर सभी को शुभकामनाएं दी
और इस मौके पर अध्यक्ष sc-st ओबीसी कर्मचारी अधिकारी संघ राजू भाई अंबेडकर, निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष मोहम्मद सुव्हान, मोहित चौहान महामंत्री अरविंद कुमार, ओमी लाल बाल्मीकि, लल्ला बाबू द्रबिण, प्रेम बाबू बाल्मीकि, मुरारीलाल सेशन, पार्षद नीरज, ओंमकार सिंह, रमेश गंगवार, मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, मुख्य कार्य निर्धारण अधिकारी आरके सोनकर, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप