वाराणसीः लहतारा बौलिया में मां दुर्गा के विसर्जन में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. मां का जयकारा लगाते हुए बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ नाचते गाते हुए निकले और लोग ने मां दुर्गा की झांकियां देखी साथ ही माता रानी का आशीर्वाद लिया. आज दशहरा के समय राम जी ने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत हासील की.
मां दुर्गा के विसर्जन में सैकड़ों लोग मौजूद रहे जो की लहरतारा बौलिया मडुवाडीह कैंट सिगरा भेलूपुर इंग्लिश लाइन चौक घाट पांडेयपुर कई जगह पर झाकियां निकाली गई.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता