Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः नरायनपुर ब्लाक के चेरा के पूरा गांव के किसान की बेटी ने किया अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन नेशनल स्विमिंग में सागृति मौर्य की झोली में आया कांस्य पदक अंडर वाटर स्पोटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में महाराष्ट्र के पुणे में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर को हुए द्वितीय नेशनल  फीन स्विमिंग चैंपियनशिप 2022 में नरायनपुर ब्लॉक की सागृति मौर्य ने मारी बाजी ब्लॉक के राजकुमार मौर्य जो कि पेशे से किसान है उनकी बेटी सागृति जो राजदीप पीजी कॉलेज कैलाहट के स्नातक की छात्रा है उसने 50 मीटर सरफेस (मोनोफिन )के सीनियर ग्रुप ए के इवेंट 50 मीटर स्विमिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा जमा कर महाविद्यालय और अपने जनपद का नाम रोशन किया. सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन (RTI) जिला मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार मौर्य के द्वारा नेशनल तैराकी में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सागृति मौर्य को गौतम बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिला सचिव भी उपस्थित रहे. 

 इससे पहले सागृति काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में 4 नवंबर को आयोजित अंडर-19 यूनिवर्सिटी ट्रायल में 50 मीटर 100 मीटर 200 मीटर स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीतकर उड़ीसा में होने वाले यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की टीम में चयनित हो चुकी है. आपको बता दें कि 3 भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर सागृति का बचपन से ही स्विमिंग में बहुत ज्यादा दिलचस्पी था. विद्यालय नेशनल गेम्स चैंपियनशिप अंडर-19 ,2018 में दिल्ली में विद्यालय नेशनल गेम्स चैंपियनशिप अंडर-19 में सातवां स्थान प्राप्त कर अपने चट्टान जैसे इरादों को साफ कर दिया अपने कोच को अपने इरादों से साफ करा दिया कि अभी बुलंदियों को छू ना बाकी है और आज उनके गुरु और परिवार को और गांव के लोगों को काफी हर्ष और गर्व महसूस हो रहा है.


 

इस खबर को शेयर करें: