Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः किसान न्याय मोर्चा संघ की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव (एडवोकेट) ने कहा कि वैदिक सिटी योजना एवं वर्ल्ड एक्सपो सिटी योजना और काशी द्वारा योजना के तहत जो सरकार जमीन का अधिग्रहण करना चाह रही है। वाराणसी विकास परिषद किसान की जमीन लेना चाह रहा है। किसान इस योजना का विरोध कर रहे हैं तथा यह योजना राज्य सरकार वापस लेl आगे किसान संगोष्ठी को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा  प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति ने कहा यह सरकार किसान की जमीन को हड़पने के लिए अनेक अनेक योजनाएं ला रही है। इसका उद्देश्य किसान की जमीन पर डाका मारना और पूंजी पत्तियों को देना इसलिए किसान किसी भी कीमत पर अपनी जमीन सरकार को नहीं देंगे। आने वाले दिनों में किसान सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। और जिला अधिकारी को अपना ज्ञापन भी देंगे उक्त संगोष्ठी बाबूराम पाल, राजेश पटेल( पूर्व प्रधान ) योगीराज पटेल, सुशील पटेल, नंदू पाल, श्याम सुंदर पाल, आरती पटेल, सुषमा पटेल,  इत्यादि लोग उपस्थित रहे संगोष्ठी का संचालन अशोक प्रजापति ने किया।

रिपोर्ट-  विवेक कुमार यादव 

इस खबर को शेयर करें: