वाराणसीः जहां सेवापुरी क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति स्थित पीसीएफ द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र पर किसान अपने धान को बेचने के लिए क्रय केंद्र पर एक महीने चक्कर काटने के बाद 10 जनवरी 2023 को 114 बोरी धान क्रय केंद्र पर लाया गया. यहां उनका अंगूठा नहीं लगाया जा रहा है, उनको यह बताया जा रहा है कि सरवर काम नहीं कर रहा है.
वही, कुछ किसानों का आरोप है कि मेरा धान क्रय केंद्र पर रखा गया है, लेकिन अंगूठा नहीं लगवा रहे हैं और बोरे भी नहीं दे रहे हैं किसान के बोरे में ही धान को भेजना चाहते हैं और प्रति कुंतल में 5 kg कटौती कर रहे है. गृडिंग का जो पतला धान निकल रहा है वह किसान को वापस नहीं दे रहे हैं न ही किसान का बोरी वापस दे रहे हैं. जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है.
आप को बता दें कि धान क्रय केंद्र पर एक किसान का पंजीकृत नम्बर 62 न0 लिखा गया है उनका तौल नहीं किया गया लेकिन लगभग 100 नम्बर के आस पास की खरीददारी हो रही है. वहीं, कुछ दिन पहले जिले से पीसीफ अधिकारी आये थे और जांच पड़ताल किए. अधिकारी से पूछने पर बताए कि धान क्रय केंद्र पर काफी अनियमतायें पाई गई है मानक के अनुरूप खरीदारी नहीं हो रही है जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- सुरेन्द्र कुमार