Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः धान के कटोरे के रूप में विख्यात चंदौली जनपद में रविवार की रात में हुई बारिश से किसानों को काफी झटका लगा है।पकने के लिए खेतों में तैयार गेहूं और दलहन,तिलहन की फसल पर प्रकृति का कहर बरपा है।किसानों के चेहरे पर मायूसी के बादल छा रहे हैं। वही आज सुबह से ही तेज हवा और कुहरा बना हुवा है इससे किसान और भयभीत हैं.

आप तस्वीरो में देख सकते है की किस तरीके से गेहूं की फसल खेत में पूरी तरह से गिर गई है वहीं किसान भी इसे लेकर काफी दुखी और परेशान हैं किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी है. जिसकी वजह से उनके सामने संकट आ गया है अचानक हुई बारिश की वजह से  खेत में खड़े गेहूं की फसल चौपट हो गई है.

शहाबगंज,नियामताबाद, बबुरी, चकिया, इलिया, चहनियां, चंदौली, सकलडीहा सहित लगभग पूरे जिले में दिन भर हल्की बूंदा बांदी होती रही. जिससे खेतों में पककर तैयार खड़ी फसल  और खलिहान में रखे दलहन,तिलहन की  फसल में 70 फीसद तक नुकसान बताया जा रहा है, वहीं गेहूं की फसल चादर की तरह बिछ गई है किसानों के अनुसार इससे गेहूं की बालियों के काले पड़ने की आशंका है. स्थानीय किसान इसे लेकर काफी परेशान हो रहे हैं और सरकार से मदद की उम्मीद चाहते  हैं.

 

इस खबर को शेयर करें: