Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

फतेहाबाद:आगरा कमिश्नरेट फतेहाबाद पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आया है. आपको बता दें कि पत्रकार रामनिवास फास्ट इंडिया के पत्रकार है शादी समारोह में फतेहाबाद शामिल होने के लिए आए थे. वही दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया मौके पर फतेहाबाद पुलिस मौजूद थी तभी फास्ट इंडिया के पत्रकार द्वारा झगड़े की कवरेज करने लगे कवरेज करते पत्रकार को देख पुलिस आग बबूला हो गई और पत्रकार का मोबाइल छीन लिया जिसमें पुलिस की सारी करतूत मौजूद थी. पुलिस पत्रकार को फतेहाबाद थाने ले आई थाने में लाकर मोबाइल का लॉक के बारे में पूछा पत्रकार ने मोबाइल का लॉक बताने से मना कर दिया. इस बात को लेकर पुलिस ने पत्रकार का मोबाइल तोड़ दिया. पुलिस कर्मियों द्वारा पत्रकार के साथ जमकर मारपीट की और गंदी गंदी गालियां देकर झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी. 


 पत्रकार की गिरफ्तारी  होने की खबर सुन कई लोग थाने में पहुंच गए मामले को बढ़ता देख थाना अध्यक्ष फतेहाबाद द्वारा सादा कोरे कागज पर पत्रकार से साइन करवा कर थाने से छोड़ दिया गया वही पत्रकार का कहना है कि पुलिस अधिकारी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करें किस तरह मेरे साथ की गई अभद्रता फोन कर पुलिस वाले आए सादा कपड़ों में और जमकर मारपीट की. कार्यशैली को लेकर कई संगठनों में आक्रोश है फतेहाबाद पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं पुलिस ने पत्रकार को क्यों गिरफ्तार किया? 
रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: