Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः नदेसर स्थित उमा लान में आज बिन्नू बॉय फिल्म के बैनर तले पापा नहीं मान रहे का शुभ मुहूर्त सम्पन्न हुआ बड़ी संख्या में वाराणसी सहित आसपास के जिले से आये कलाकारों ने भाग लिया  बिंदु बॉय फिल्म के बैनर तले निर्माता विनोद सिंह बिन्नू व मनोज राजा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पूरी तरह से मिडिल क्लास फैमिली के जीवन पर आधारित है इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी  पहली बार निर्माता के तौर पर अपनी पहली फिल्म शुरू कर रहे विनोद सिंह ने बताया कि मैं काशी से हूं और काशी के कलाकारों को मायानगरी मुंबई में अपने कैरियर बनाने के लिए धक्के ना खाने पड़े इसको देखते हुए मैंने यहां इस फिल्म की शुरुआत कि और आगे भी इस तरह की फिल्में बनाने का प्रयास करूंगा। वही फिल्म के निर्देशक मनोज राजा ने कहा है कि काशी सदा से आध्यात्मिक कला और संस्कृति की नगरी रही है यहां पर एक से एक विद्वान हुए हैं और कला के क्षेत्र में भी इसने पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया है यहां के कलाकार किसी से कम नहीं है बस जरूरत है उन्हें मौका देने की जिसको ध्यान में रखते हुए मैंने इस फिल्म की शूटिंग में बनारस व आसपास के कलाकारों को ही शामिल किया है
 फिल्म के नायक नायिकाओं ने भी कहा है कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस तरह की फिल्मों में हमें अपने अभिनय दिखाने का मौका मिलेगा और हम यह विश्वास दिलाते हैं कि इस फिल्म को अपने अभिनय से पूरी तरह से जीवंतता प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके साथ ही इस फिल्म में रोल कर रहे वरिष्ठ कलाकार जिसमें दूरदर्शन के पूर्व डायरेक्टर नरेंद्र आचार्य, अनूप अग्रवाल,बृजेश पाठक दिनेश सिंह अपर्णा सिंह, मनोरमा सपना जायसवाल, सचिन श्रीवास्तव, अतहर, शिवानी, ऋचा, सपना सिंह आदि कलाकारों ने भाग लिया.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: