वाराणसीः लोहता पर नियुक्त महिला आरक्षी द्वारा उ0प्र0 पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता के एयर पिस्टल 10 मीटर (व्यक्तिगत) मे प्रथम स्थान प्राप्त किया. थाना लोहता वरुणा जोन ,कमिश्नरेट वाराणसी पर नियुक्त महिला आरक्षी अंशू पाण्डेय 20 नवंबर से 26 नवंबर तक 11वीं वाहनी पीएसी सीतापुर में आयोजित 47 वी वार्षिक उ0प्र0 पुलिस एयर पिस्टल 10 मीटर (व्यक्तिगत) मे वाराणसी जोन की टीम की ओर से भाग लिया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला