अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में एक महि बीबीला हेड कांस्टेबल के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया. महिला अपनी बर्थ के नीचे खून में लथपथ मिली. महिला हेड कांस्टेबल की ड्यूटी अयोध्या सावन मेले में लगी थी. इस कारण वो सुल्तानपुर से अयोध्या जा रही थी.
दरअसल, मामला साकेत एक्सप्रेस ट्रेन का है. यहां बुधवार सुबह एक महिला हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल अपनी बर्थ के नीचे गंभीर अवस्था में मिली. अज्ञात ने महिला के सिर, आंख और शरीर के कई अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किए थे. उसके ऊपर के कपड़े फटे हुए थे और नीचे के गायब थे.बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल की ड्यूटी सुल्तानपुर में है और वो 1998 बैच की सिपाही है. उसकी अयोध्या सावन मेले में ड्यूटी लगी थी. इसी कारण वो साकेत एक्सप्रेस से सुल्तानपुर से अयोध्या के लिए निकली थी. ये ट्रेन मंगलवार रात को लगभग 11 बजे अयोध्या पहुंची थी.
मनकापुर-अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई घटना
इस मामले में अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के जीआरपी इंचार्ज पप्पू यादव ने कहा कि हेड कांस्टेबल के साथ हुई घटना गोंडा के मनकापुर-अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई. मंगलवार रात को ट्रेन अयोध्या के बाद मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंची. महिला मनकापुर रेलवे स्टेशन तक सही सलामत थी.
रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा