वाराणसीः मधुपुर देवघर की रहने वाली महिला पुलिस जिसका उम्र 23 वर्ष और नाम नीतू कुमारी है महिला पुलिस का शव शनिवार को पथरोल बाजार उनके घर लाया गया नीतू आरपीएफ पोस्ट भागलपुर में तैनात थी शुक्रवार को उनका शव रेलवे क्वार्टर में लटका हुआ मिला था भागलपुर की पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है |
फांसी लगाने से पहले महिला पुलिस नीतू अपने फेसबुक पर लाइव हुई थी और अपने पति को फोन करके कही थी कि मैं जान देने जा रही हूं पुलिस ने इसकी सूचना आरपीएफ को दे दी थी लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती महिला पुलिस में तूने फांसी लगा ली थी |
महिला पुलिस नीतू ने अपने पति से कहा था कि तुमने मुझे बहुत परेशान कर लिया अब नहीं परेशान कर सकोगे. क्योंकि मैं अब जान देने जा रही हूं इसके बाद पति ने भागलपुर आरपीएफ पोस्ट पर फोन कर इसकी सूचना दी और उसने पत्नी को बचाने के लिए गुहार लगाई लेकिन पुलिस को वहां पहुंचने से पहले ही नीतू की जान जा चुकी थी |
मिली जानकारी के अनुसार यह बात भी सामने आ रही है कि नीतू खुदकुशी के लिए फेसबुक पर लाइव हुई थी
पुलिस तमाम बिंदुओं के जांच में जुटी हुई है और धोखे से नीतू की शादी हुई थी | गौरतलब है कि नीतू की शादी पिछले वर्ष देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के कोढाडीह गांव निवासी प्रशांत दीप से की गई थी और आसपास के लोगों ने बताया कि नीतू की शादी धोखा देकर के हुई थी |
लड़के के परिवार वालों ने बताया था कि प्रशांत इंजीनियर है लेकिन बाद में पता चला कि प्रशांत पहले कपड़ा सिलने का काम करता था और इसके पहले सब्जी बेचने का काम करता था प्रशांत और इन्हीं सब बातों को लेकर नीतू काफी मानसिक तनाव में रहती थी. इसी कारण महिला पुलिस नीतू ने इतना बड़ा कदम उठाया की आत्महत्या ही कर ली अपने परिवार की इकलौती बेटी थी नीतू |
नीतू अपने माता पिता की इकलौती बेटी थी और उनके दो भाई हैं और एक भाई आरपीएफ में भी है दोनों भाई बहन की एक साथ ही आरपीएफ में तैनात थे और 10 दिन पहले 2 मई को उसके भाई की शादी हुई थी और इसी शादी में शामिल होने के लिए नीतू छुट्टी लेकर आई हुई थी |
मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह समाप्त होने के बाद नीतू अपने ड्यूटी लौट गई थी परिवार वालों ने उसे पति द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है |बताया जा रहा है कि महिला पुलिस नीतू अपने परिवार वालों की बहुत प्यारी थी और दोनों भाई भी उसे काफी मानते थे |
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी