![Shaurya News India](backend/newsphotos/1675793330-WhatsApp Image 2023-02-07 at 19.45.57.jpeg)
अमेठी : उत्तर प्रदेश की अमेठी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया है जहाँ सन्दिग्ध परिस्थितयों में एक महिला प्रधान घर से गायब हो गई प्रधान के घर वालों ने पिछले 5 दिन से खोज रहे है लेकिन कुछ पता नही चला महिला प्रधान के गायब होने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।
दरअसल आप को बताते चले कि जगदीश पुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर लालपुर गाँव की महिला ग्राम प्रधान शुक्रवार को अपने बच्चों को पैसा देकर बताया की आप लोग स्कूल चले जायेगी मैं दो तीन दिन के लिए मायके जा रही हुँ लेकिन आज पांच दिन बीत जाने के बाद जब महिला प्रधान घर नही आई तो महिला के ससुर ने आज जगदीश पुर थाने में जाकर प्रधान के गायब होने की सूचना पुलिस को दी।
वहीं महिला प्रधान के ससुर जगराम ने बताया कि हमारी बहू ग्राम प्रधान है ग्रामसभा लालपुर की और वह घर से शाम 3 बजे निकली है जबकि बच्चे स्कूल से आ जाते हैं बच्चों का खाना देकर और बड़ी बेटी को 200 रुपए देकर कहा आप लोग पढ़ने जाना हम नानी के यहां जा रहें है दो-तीन दिन में हम वापस आ जाएंगे यह शुक्रवार से गायब है हम कार्रवाई चाहते हैं कि हमारी बहू जल्द से जल्द वापस आ जाए
वहीं महिला प्रधान के पति पवन कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी शुक्रवार को 2:30 के बीच हम बाजार चले गए बच्चे आ गए स्कूल से उनको पैसे देकर हमारी पत्नी ने निकाल दिए उसके बाद एक छोटा बच्चा लेकर घर से निकल पड़ी हम बाजार से आए तो सोचे खेत गई होंगी हमारी बड़ी बेटी ने बताया कि पापा आप परेशान ना हो मम्मी नाना के यहां गई हैं मम्मी कह रही थी कि पिताजी हम से लड़ते हैं चार-पांच दिन में ठंडे हो जाएंगे तब हम वापस आ जाएंगे लेकिन चार-पांच दिन तक कोई पता नहीं चला हम ससुराल भी गए वहां भी नहीं मिली हमें किसी के ऊपर शंका नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी पत्नी की तलाश कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।