Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

तिलौथू /रोहतास: श्री गोवर्धन पूजा के अवसर पर सामाजिक संस्था श्रीकृष्ण चेतना परिषद के बैनर तले तिलौथू प्रखण्ड के महाराजगंज में आयोजित अंतरप्रांतीय कुश्ती प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष पहलवानों ने जमकर शारीरिक चुस्ती- फुर्ती एवं दाव-पेंच का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

दंगल प्रतियोगिता में कई प्रखंडों से पहुंचे दर्शकों ने तालियों और इनामों के बौछार से पहलवानों का हौसला आफजाई किया। कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि  सेवानिवृत्त अपर जिला जज ओम प्रकाश, पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह यादव, डेहरी के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर नीलम यादव, यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष रेनू यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।

मौके पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण चेतना परिषद एक सशक्त सामाजिक संस्था है जो सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रसिद्ध है । इस संस्था के सदस्य अपने पुरखों के बनाए सामाजिक सौहार्द्र एवं  भाईचारा कायम रखने हेतु  प्रयासरत  हैं ।

वहीं सेवानिवृत्त न्यायाधीश ओमप्रकाश ने इस भव्य आयोजन हेतु क्षेत्रवासियों एवं समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि कुश्ती एक दमदार कला है जिसका संरक्षण आवश्यक है।यदुवंशी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष रेनू यादव ने यदुवंशियों से लाठी और कलम एक साथ रखने का आह्वान किया।

बताया कि लाठी से समाज के कमजोर तबके और मजलूमों की रक्षा करें और कलम से अपना ज्ञान और विवेक बढ़ाएं। समारोह में आगत अतिथियों को तिलौथू पश्चिमी पंचायत की मुखिया कमला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र यादव ,कार्यक्रम के सह संयोजक पत्रकार छोटन यादव के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन संजय कुमार यादव ने किया।

दंगल प्रतियोगिता के रेफरी आशुतोष कुमार ,कुश्ती कोच अजय पहलवान  एवं उद्घोषक राजेश यादव थे। गाजीपुर की महिला पहलवान प्रीति ,अजीत कुमार , चंदन कुमार,पटना के रणबीर ,इंद्रजीत बनारस के सोनू, रामडीहरा के सर्वजीत, आरा के आकाश और भभुआ के शमशेर पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को पछाड़कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पहलवानों के हौसला आफजाई हेतु दर्जनों गांवों के लोग जुटे हुए थे कार्यक्रम में मेले सा माहौल था। डेहरी को जिला बनाने के लिए प्रयासरत "टीम डेहरीयंस"ने अपना बैनर लगा रखा था । डॉ0 पुनीत कुमार सिंह, प्रमुख कामता सिंह, बीडीओ संजय कुमार, औरंगाबाद कुश्ती संघ के जिला संरक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष कृपाल जी, एपीएचसी भीमकरुप की प्रभारी डॉ बबीता, रोहतासगढ़ के मुखिया नागेंद्र यादव, इंद्रपुरी के मुखिया उमेश कुमार , राजद नेता सुनील यादव, सासाराम घाटमापुर निवाशी समाजसेवी गुड्डू यादव , सरैया मुखिया संजय चौधरी, युवा राजद के जिला अध्यक्ष जितेंद्र नटराज, डोमा साह, सूर्य नारायण सिंह, प्रभु यादव ,ललन सिंह, कपिल कुमार, अर्जुन यादव, विनोद राम , बलजीत यादव, गोपाल सिंह यादव ,डॉक्टर बैजनाथ सिंह बटोही सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: