वाराणसीः फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. आपको बता दें कि 30 मार्च को सारनाथ स्थित मुनारी मार्ग वेंडिंग जोन में नगर निगम दस्ते द्वारा उत्पीड़न से शकुंतला देवी नामक महिला की मौत हो गई थी. इससे वहां के ठेला पटरी व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है.
समिति ने इस घटना की जांच के लिए आईपीएस की अध्यक्षता में समिति गठित करने की मांग की है, वहीं जल्द से जल्द दोषियों को दंडित किए जाने और मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है.
समिति ने कहा कि पूर्व से निर्धारित वेंडिंग जोन को उजाड़ना बंद किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो चेतावनी देते हुए 24 घंटे के भीतर कोई कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार