अयोध्याः थाना पूराकलंदर पीड़िता बीना पत्नी जगधरन निषाद ग्राम दौलतपुर थाना पूराकलन्दर की मूल निवासी है. विपक्षी नाटे पुत्र मगरू,मगरू पुत्र पीड़िता के घर विपक्षी गण कल रात को मुर्गे का गोश्त लाकर जबरदस्ती बनाने जा रहे थे. तो पीड़िता ने मना किया.
इसी बात को लेकर विपक्षी गण पीटने लगे और बहुत भद्दी भद्दी गालिया देने लगे तब पीड़िता के पति छुडाने पहुंचे तो विपक्षी गण प्रार्थिनी के पति को जान से मारने के लिए चाकू से मारा जिससे पीड़िता के पति का सर फट गया और काफी खून बहना लगा तब विपक्षीगण मरा समझकर चले गए.
पीड़िता ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन विपक्षी गणों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. पीड़िता का पति गंभीर रूप से घायल जिला चिकित्सालय में भर्ती है पीड़िता का कहना है कि उसे न्याय मिले.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी