वाराणसीः नगदी बरामद मामले की चर्चा में आने के बाद भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे को लाइन हाजिर कर दिया गया है पुलिस आयुक्त ने चेतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को भेलूपुर थाने की कमान सौंप दी है वहीं पुलिस लाइन में तैनात वेद प्रकाश राय को चेतगंज थाने की जिम्मेदारी दे दी गई है |
पुलिस की कहानी के मुताबिक 31 मई को संकुल धारा पोखरा के पास से लावारिस कार में 92 लाख 94 हजार 600 रुपए बरामद किए गए थे बोरी में मिले नगदी रुपए लेने के लिए कोई भी नहीं आया था |
डीसीपी के अनुसार इस कार का रजिस्ट्रेशन किसी महिला के नाम से किया गया है हालाकी पुलिस अब तक इस रुपए और कार के संबंध में कोई भी विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं दे पाई है |
महकमे में चर्चा की जा रही है कि यह हवाला की बहुत बड़ी रकम थी पुलिस की मिलीभगत से बड़ी रकम की हेराफेरी की गई इस पूरे प्रकरण की जांच डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम कर रहे हैं |
इसी बीच अंततः इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे को पुलिस लाइन में आमद करने के निर्देश दिए गए हैं दरअसल रुपए बरामद होने के बाद से ही निरीक्षक रमाकांत दुबे सरकारी नंबर रिसीव नहीं कर रहे थे |
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी