चंदौलीः वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर का आयोजन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चन्दौली क्षेत्रीय कार्यालय की चहनिया शाखा में किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूनियन बैंक महाप्रबंधक, वित्तीय समावेशन विभाग, केंद्रीय कार्यालय मनोज कुमार द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने भाषण में भारत सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना ,एवं अटल पेंशन योजना के फायदे बताते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में 150 से अधिक ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजना प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में यूनियन बैंक के उप अंचल प्रमुख सुभृजीत गुहा, चंदौली क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख संजीव कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार एवं जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार बरनवाल, शाखा प्रबंधक शबीरेन्द्र प्रसाद एवम् अन्य शाखा प्रबंधक व सम्मानित ग्राहकगण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- जय शंकर तिवारी