Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः हाल ही में लखनऊ के होटल लेवाना में आगजनी की घटना के बाद निजी अस्पतालों में अभियान चलाकर फायर एनओसी, अस्पतालों के पंजीकरण की जांच की गई. जिसमें पता चला कि ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र में भी 50 से अधिक ऐसे अस्पताल है जिनके पास फायर एनओसी नहीं है. 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे अस्पतालों की नए सिरे से सूची तैयार करने के साथ ही उन्हें एनओसी मिलने तक केवल OPD चलाने के लिए कहा गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की एक संयुक्त टीम निजी अस्पतालों  क्लिनिको नर्सिंग होम की जांच कर रही है. अब तक दर्जनों अस्पताल ऐसे मिले हैं जिनके पास फायर एनओसी रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने के कारण उन्हें बंद करा दिया गया है.

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हर दिन कार्रवाई की जा रही है. अस्पतालों को समय-समय पर एनओसी के लिए निर्देश दिया जाता है. फिलहाल 50 से अधिक अस्पतालों के पास फायर एनओसी नहीं है ऐसे अस्पतालों को मरीज भर्ती करने के लिए कहा गया है.

इस खबर को शेयर करें: