Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा बौलिया स्थित रिहायशी इलाके में मंगलवार की देर शाम आग लग गई तेज धमाके की आवाज से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां तत्काल आग पर किसी तरह काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

लहरतारा बौलिया क्षेत्र में तारक नाथ जायसवाल की रिहायशी इलाके में नमकीन फैक्ट्री है।
मंगलवार की देर शाम फैक्ट्री में लगा बॉयलर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। इसके चलते आग लग गई। धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर फैंटम दस्ते की टीम पहुंची क्षेत्र की बिजली कटवा कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
घटना के साथ फैक्ट्री में काम चल रहा था हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ सभी मजदूर सुरक्षित बच गए फैक्ट्री मालिक इस समय कोलकाता में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए हैं।
मुख्य फायर अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि आप पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग से हुई क्षति के बारे में मालिक के शहर के बाहर होने के कारण पता नहीं चल पाया।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: