Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वराणसीः दुर्गा मंदिर स्थित दुर्गा कुंड प्रांगण में आग लगने से अफरा तफरी माहौल उत्पन्न हो गया. दोपहर 3:00 यह घटना प्रांगण से सटे दुकान शॉर्ट सर्किट के कारण बताया जा रहा है. आग लगते ही दुर्गाकुंड चौकी एसआई शिवम श्रीवास्तव, सौरव यादव, गौरव यादव सचिन कुमार तत्काल घटना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है यह घटना दूसरी बार घट चुकी है.  मंदिर के महंत घटना से स्तंभ है. वही रमेश महाराज का कहना है यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है. आग लगने से प्रांगण की लगी दुकान आग के हवाले हो गई . मां भगवती की कृपा से किसी भी हताहत होने की घटना नहीं है .

रिपोर्ट- धानेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: