![Shaurya News India](backend/newsphotos/1669703097-WhatsApp Image 2022-11-29 at 12.14.13 AM.jpeg)
वाराणसीः सोमवार को चौकी क्षेत्र ब्रह्मनाल के अंतर्गत कचौरी गली में स्थित डेकोरेशन के समान की दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई.
प्राप्त सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय , प्रभारी निरीक्षक चौक , चौकी ब्रह्मनाल , प्रभारी चौकी काशीपुरा मय फोर्स तथा अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे और जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि मकान संख्या CK 25/47 कचोड़ी गली , थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी में स्थित सजावट की सामग्री की दुकान में 8:22 बजे के करिब पर आग लग गई.
सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते द्वारा आग पर समय रहते काबू पा लिया गया किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.