![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653315598-Screenshot_20220523-195032_WhatsApp.jpg)
वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र स्थित बिहारी बाग नर्सरी के पास ट्रांसफार्मर आग लग गई है. आग इतनी भयानक हो गई थी इसकी लपटें ट्रांसफार्मर तक जाने लगी.
वहीं, बॉक्स पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली एवं पुलिस विभाग को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची इसके पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए बालू का प्रयोग किया कई लोगों ने बालू बलटी से भर भर कर फेंकना शुरू किया.
जिससे आग पर काबू पाया जा सका. ट्रांसफार्मर से लगे केबल जलने लगे जो भयंकर रूप ले सकता था स्थानीय नागरिकों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इसी तरह आग बुझाने का कार्य किया.
रिपोर्ट- अनंत कुमार