मुरादाबादः कटघर निवासी शिकायतकर्ता ने एसएसपी से की शिकायत कुछ समय पूर्व जमीनी विवाद को लेकर कटघर इलाके के टोल प्लाजा पर कुछ दबंगों ने दो व्यक्तियों पर जानलेवा हमला कर उनको घायल कर दिया था, जिसके चलते दो व्यक्तियों पर फायरिंग की गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पीड़ित की शिकायत पर एक आरोपी इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तीन आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच में जुट गई है. वही पीड़ित का आरोप है कि जान से मारने की धमकी और फायरिंग करने वाले तीनों आरोपी इसरार, उस्मान ,और अब्दुल रहमान लगातार शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले को लेकर मुरादाबाद एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए तीनों फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप