Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंद्र ग्रहणः 5 मई 2023 को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. आज ही के दिन वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी है. ज्योतिष शास्त्र में इसका बहुत अधिक महत्व माना जाता है.  ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार सूर्य या चंद्र ग्रहण का नकारात्मक असर न केवल लोगों के जीवन बल्कि धरती पर पड़ता है. लेकिन बड़ी बात यह है कि साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका प्रभाव नहीं होगा और न ही सूतक काल मान्य होगा. पर ज्योतिष के अनुसार इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव राशियों के जीवन पर अवश्य पड़ेगा. कुछ राशियां ऐसी भी हैं जिनपर चंद्र ग्रहण का अशुभ प्रभाव होगा.   

 मेष राशि-
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए साल का पहला चंद्र ग्रहण अशुभ रहने वाला है, चंद्र ग्रहण वाले दिन कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें.

वृषभ राशि-
वृषभ राशि वालों के लिए भी चंद्र ग्रहण शुभ नहीं रहने वाला है, परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव भी हो सकता है. 
कर्क राशि- 
कर्क राशि के लोगों के लिए भी साल का पहला चंद्र ग्रहण शुभ नहीं माना जा रहा है,  सेहत और नौकरी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. 

सिंह राशि-
सिंह राशि के लोगों के लिए भी साल का पहला चंद्र ग्रहण सही नहीं है, इस दिन कोई अप्रिय सूचना मिल सकती है. 
मिथुन राशि- 
चंद्र ग्रहण के दौरान मिथुन राशि में मंगल-शुक्र एक साथ विराजमान होंगे और इसलिए यह चंद्र ग्रहण मिथुन राषि वालों को लाभ प्रदान करेगा। 
धनु राशि- 
चंद्र ग्रहण धनु राशि वालों को आर्थिक लाभ दिला सकता है। इस दौरान आपको आय के नए अवसर प्राप्त हो सकते है
मकर राशि- 
मकर राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण की यह अवधि नौकरी और व्यापार के लिहाज से फायदेमंद रहेगी.
कुंभ राशि-
कुंभ राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण के दौरान भरपूर सहयोग मिलेगा. इस दौरान परिजनों से आपके रिश्ते मधुर होंगे

इस खबर को शेयर करें: