Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी के रामापुरा वार्ड के लक्ष्मी कुंड में पिछले 5 दिनों से लगातार मछलियों के मरने का प्रकरण सामने आ रहा है। मछलियों के मरने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

इस मामले में वहां के वर्तमान पार्षद मनोज कुमार सिंह के कहा कि स्थानिय लोगों ने मछलियों के मरने की जानकारी दी। जिसके बाद मैं मौके पर तुरंत पहुंचा और वहां की स्थिति देख मुझे काफी दुख हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि कुंड में मछलियों के मरने से दुर्गंध फैल गई है। इस घनी आबादी के रिहायशी इलाके में बने इस कुंड से लोगों के बीमार होने का भी खतरा बढ़ गया है।

मछलियों के मरने का कारण पानी के अत्यधिक गंदा माना जा रहा है । पार्षद मनोज कुमार सिंह ने आगे कहा कि इस मामले में नगर आयुक्त से बात हुई है। उन्होंने नगर आयुक्त से इस कुंड के साफ-सफाई और पानी के बदले जाने की मांग गई है।


वहीं लक्ष्मी कुंड के स्थानीय निवासी ने कहा कि कुंड से आ रही बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। अगर जल्द से जल्द सफाई नहीं कि गई तो कुंड की पूरी मछलियां मर सकती हैं। इससे कुंड में रह रहे अन्य जीव जंतुओं को खतरा हो जाएगा।


 

इस खबर को शेयर करें: