Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सुल्तानपुर: जिले के पांच पत्रकार संगठनों के जिला अध्यक्षों को महर्षि नारद मुनि की जयंती पर आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पवन बादल ने शाल और प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया. 

 

मंगलवार को शहर के दुल्हन मैरिज लॉन में आयोजित संवाद वाहक देव ऋषि नारद जयंती एवं पत्रकार समारोह के मुख्य अतिथि ने पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ अवधेश शुक्ला, अखिल भारतीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी , श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष दर्शन साहू, उपजा के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी व प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव को शाल और प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया. 

 

पत्रकार संगठनों के जिला अध्यक्षों के अलावा हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार दिनेश दुबे को भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ पवन बादल ने शॉल और प्रतिमा भेंट करके सम्मानित किया. 

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने पत्रकारों को सम्मानित करने के बाद कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं. 

 

देश और प्रदेश की सरकारों के कामकाज को आम जनता तक पत्रकार ही पहुंचाता है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएट प्रोफेसर इंद्रमणि कुमार ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत ही हमारे देश में लोकतंत्र जीवित है. 

 

जिस दिन पत्रकारिता बिकाऊ हो जाएगी उसी दिन लोकतंत्र समाप्त होकर राजतंत्र में बदल जाएगा कार्यक्रम को हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार दिनेश दुबे ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ईमानदारी से जनता के सामने सच को लाना ही पत्रकारिता है जिस दिन पत्रकार सरकार के गुलाम हो जाएंगे उस दिन समझो देश गुलाम हो जाएगा. 

 

कार्यक्रम का आयोजन आर एस एस से जुड़े  संगठन संवाद केंद्र काशी एवं प्रचार विभाग केंद्र सुलतानपुर ने किया था इस कार्यक्रम में पांचो पत्रकार संगठनों से जुड़े हुए पत्रकार के के तिवारी, दीपक मिश्रा, जितेंद्र मिश्र, सुनील राठौर, आशुतोष, सुभाष चंद्र पाठक, सरवन कुमार शर्मा, श्याम चंद्र गौतम, सुरजीत, सतीश शर्मा, पीके तिवारी, अशोक मिश्रा, आफताब आलम, नवीन शर्मा, आशुतोष मिश्र,  ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, राकेश विक्रम सिंह,  विजय श्रीवास्तव, जावेद आदि मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें: