वाराणसीः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रात:काल और सायंकाल टहलने के लिए अब पांच सौ रुपया शुल्क चुकाना होगा। विश्वविद्यालय कुलानुशासक अमिता सिंह ने इसके लिए पत्र जारी किया है।
पत्र के अनुसार परिसर में टहलने के इच्छुक 250 रुपये देकर अपना परिचय पत्र बनवा सकते हैं। परिचय पत्र बनवाने के लिए आधारकार्ड और निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति और एक नवीनतम फोटो चीफ प्राक्टर कार्यालय में जमा करना होगा। 60 वर्ष के नागरिकों को प्रत्येक माह के शुल्क में छूट दिया जाएगा। टहलने वालों के लिए परिचय पत्र बनवाना आवश्यक है। परिसर में टहलने के लिए समय भी निर्धारित किया गया है।
प्रात: पांच से आठ बजे तक और शाम को 06 से 08 बजे का समय टहलने के लिए तय है। परिसर में टहलने के लिए शुल्क लगाने के पीछे कहा गया है कि परिसर में सुबह शाम टहलने वालों की भीड़ बढ़ रही है। इससे परिसर में मेले जैसा नजारा हो जाता है। परिसर की सुरक्षा को देखते हुए टहलने के लिए पांच सौ रुपया प्रतिमाह शुल्क लगाया गया है।
रिपोर्ट- विनय पाठक