Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जौनपुरः पत्रकार एकता संघ वाराणसी मंडल कार्यालय जलालपुर मे 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  झंडारोहण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जलालपुर थाना प्रभारी रामसरिख गौतम एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा व वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम के द्वारा तिरंगा फहराया गया।

जनपदीय पत्रकार एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत  पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सिंह जी के निर्देशन में थाना जलालपुर क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी मंडल कार्यालय पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष, राजेश कुमार गौतम व तमाम पत्रकारों को लेकर  झंडारोहण कार्यक्रम किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया कि इस आजादी के लिए हमारे देश के तमाम नौजवान सपूतों ने अपने खून का एक-एक कतरा देश के नाम कर हमें यहां आजादी दिलाई है उसे हम कभी नहीं भूल सकते। भारत एक गौरवशाली देश है। इसकी तुलना किसी भी देश से नहीं की जा सकती। तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है। इसकी आन बान शान के लिए हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए। थानाध्यक्ष राम सरीख गौतम ध्वजारोहण करने के बाद पत्रकार एकता संघ के इस पहल की काफी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सभी संगठनों को इस तरह से कार्य करते रहना चाहिए।

इस मौके पर वाराणसी मंडल विधिक सलाहकार शिवम् सिंह एडवोकेट, वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार शर्मा,वाराणसी मंडल कार्यकारिणी सदस्य अजित यादव,डॉ मोनू, डॉ अनिल कुमार, मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार, चन्द्रशेखर,निलेश कन्नौजिया, धर्मेंद्र सिंह, राकेश यादव,जलालूदीन,लालमन, जिला सचिव सन्तोष कुमार शर्मा एवं संगठन के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।               

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: