बांदा: सावन आगामी त्योहारों व कांवड़ श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर पैदल मार्च,शहर में भारी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपराधों पर नियंत्रण वह भीड़भाड़ वाले संवेद शील इलाके व चौराहो में किया गया मार्च,चौक चौराहों पर लगे पुलिस कर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश,महिलाओं एवम बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए लगातार एंटी रोमियो टीम को किया सक्रीय,मौजूद रहे पुलिस के आला अधिकारी ।
रिपोर्ट- सुनील यादव