
अयोध्याः महिला मंच अयोध्या द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु सभा गोलाघाट अयोध्या पर संपन्न हुई. जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता वर्मा जिला मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अयोध्या थी, अध्यक्ष डॉक्टर रानी अवस्थी थी और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रंजना श्रीवास्तव थी. उक्त अवसर पर महिलाओं ने अपनी अपनी समस्या के बारे में बताया उपस्थित सभी महिलाएं पढ़ी-लिखी और जागरूक थी साथ ही उनके अंदर कुछ करने की तमन्ना थी बस उन्हें उचित निर्देशन की जरूरत थी की कैसे वह अपने हुनर को आगे बढ़ाएं और कैसे आर्थिक रूप से सशक्त बने.
सरिता वर्मा ने कहा कि आज ग्रामीण महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर बहुत कार्य कर रही हैं और स्वयं अपने पैरों पर खड़ी तथा आर्थिक रूप से भी संपन्न हैं. महिलाएं न केवल विभिन्न प्रकार के आचार ,पापड़ ,चिप्स ही बना रही हैं बल्कि सब्जी मसाला ,अचार मसाला ,पिसे मसाले ,पिसी दाल ,मठरी ,नमकीन आदि भी बना रही हैं. साथ ही दूध का व्यापार भी कर रही हैं गाय के गोबर से दिये ,लकड़ी आदि भी बनाती हैं. शहर की महिलाओं के लिए भी मुद्रा योजना के तहत व्यवसाय के लिए ऋण उपलब्ध है आप नाबार्ड से भी ऋण लेकर कार्य कर सकती हैं सभी बैंक उद्योग के लिए ऋण दे रहे हैं.
आप छोटे स्तर पर कार्य करें तथा मार्केटिंग के लिए स्वयं मेहनत करें और बैंक के कर्मचारियों तथा विद्यालय , यूनिवर्सिटी ,विभिन्न सरकारी कार्यालय से संपर्क करके अपने सामान बेच सकती हैं. इस प्रकार आप अपने हुनर को आगे बढ़ा सकती हैं और आर्थिक रूप से मजबूत बन सकती हैं मेरी कहीं भी जरूरत होगी तो हम आपके साथ हैं.
डॉ रानी अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक महिला का सशक्त होना जरूरी है महिलाओं की तभी ताकत बढ़ेगी जब सभी महिलाएं शिक्षित हों तथा सशक्त हो. महिलाएं अपने परिवार एवं पड़ोस की महिलाओं को भी सशक्त बनाए इसके लिए आप स्वयं अपने पैरों पर खड़ी हो और दूसरी महिलाओं को भी सम्बल दें. साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर बहन सरिता जी से उनके कार्यालय में मिले. अंत में निशू अवस्थी ने आए हुए समस्त महिलाओं को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु आभार व्यक्त किया तथा बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. इस प्रकार महिलाओं के सशक्तिकरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी