
चंदौलीः ग्राम पंचायत शहाबगंज के मुसहर बस्ती में लगा हैण्डपम्प महीनों से खराब पड़ा हुवा है जिससे बस्तिवासीयो को काफी परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रर्दशन किया। ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द ही मरम्मत का कार्य नहीं हुआ तो हम लोगो द्वारा ब्लाक मुख्यालय का घेराव किया जायेगा।
ग्रामीणों ने कहा हम लोगो द्वारा ग्राम प्रधान व सचिव को कई बार अवगत कराया लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुआ। जिससे नाराज ग्रामीणों ने हैण्डपम्प मरम्मत कराने की गुहार लगाते हुए प्रर्दशन किया है।ग्रामीणों ने कहा इस भीषण गर्मी में हैंडपंप ही सहारा है। गांव में पेयजल का कोई अन्य साधन नहीं है। बस्ती के लोगों को दूसरे मुहल्ले में जाकर पानी लाना पड़ रहा है जिससे काफी परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में बनवासी,पारस ,लक्ष्मण बनवासी, झूराहे, धनबागी देवी, सीमा देवी ,प्रभादेवी, उषा देवी,अयोध्या देवी ,उर्मिला देवी बुद्धा देवी, विमला देवी सहित ग्रामवासी उपास्थित थे.