वाराणसीः आज सोमवार को सासंद काशी सांकृतिक महोत्सव को सफल संपन्न कराने हेतु वार्ड 25 दुर्गाकुंड वार्ड सांस्कृतिक समिति का गठन पार्षद अछबर सिंह के अध्यक्षता में दुर्गाकुंड वार्ड के समस्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक समस्त आंगनबाड़ी समस्त एसएमसी अध्यक्ष तथा नोडल शिक्षक अनंत प्रकाश सिंह एवं दुर्गाकुंड वार्ड के सम्मानित सदस्य एवं छात्र के अभिभावक गण वार्ड के कोटेदार अशोक की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सांस्कृतिक महोत्सव का प्रचार प्रसार एवं वार्ड दुर्गाकुंड सेअधिक से अधिक भागीदारी करने हेतु समिति का चयन किया गया एवं उसके उपरांत एक बैठक आयोजित की गई बैठक में वार्ड दुर्गाकुण्ड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास रूप रेखा तैयार किया गया -आर,डी, सिंह, राकेश सिंह, राजू शर्मा,बाढू यादव,व्रजेश पाण्डेय ,अशोक सेठ, एवं अन्य सम्मानित सदस्य प्राथमिक विद्यालय दुर्गाकुण्ड में उपस्थित रहे दुर्गाकुंड के पार्षद ने सबका अभिनंदन किया l
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी