
चंदौली के ग्रामसभा ताहिरपुर मिल्कीपुर में आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं 380 मुग़लसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बाबूलाल यादव, सेक्टर पर्वेक्षक ईशान मिल्की, सुरेश कुमार,बाबा जी, फकरुद्दीन अहमद, गोपाल यादव, मेराज अहमद, नसीम अहमद, छोटेलाल साहनी, आफताब अहमद, प्रेम शंकर साहनी, चौधरी श्यामलाल, राकेश साहनी, गोपाल यादव, गिरजाशंकर साहनी, मिन्टू भाई, परवेज़ अहमद, सुनील साहनी, राजेन्द्र यादव एवं सैकड़ों लोगों ने आने वाले लोकसभा के चुनाव में पीडीए समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन भाईराम साहनी ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए ईशान मिल्की ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीडीए और समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंखक वर्ग का शोषण हो रहा है, उनका हक मारा जा रहा है।
श्री बाबूलाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है, संवैधानिक मूल्यों का हनन कर रही है। देश और संविधान बचाने के लिए भाजपा का हटना जरूरी है, इसलिए चंदौली लोकसभा की जनता भाजपा को हराएगी।
रिपोर्ट ईशान मिल्की