चकिया/ चंदौलीः जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 10 के नगर निकाय चुनाव के प्रभारी बनाए गए छत्रबली सिंह ने वार्ड नंबर 10 के साथ-साथ विभिन्न वार्ड में भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क किया और वहीं आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के साथ भाजपा के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील भी की.
आपको बताते चलें कि आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गई है और इसी को लेकर चकिया नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में वार्ड प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं. इनके द्वारा लगातार आगामी चुनाव को देखते हुए रणनीति बनाई जा रही है. उसी क्रम में नगर के वार्ड नंबर 10 के प्रभारी बनाए गए जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया.
वहीं, घर-घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग इस बार पूरे जोर-शोर से भाजपा के प्रत्याशी को जिताएं. जिससे वार्ड सहित नगर का विकास किया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने अन्य विभिन्न भागों में भी भ्रमण कर लोगों से विचार विमर्श किया और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया.
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा,गौरव श्रीवास्तव, श्याम जी सिंह, कैलाश जायसवाल, दिव्या जायसवाल, सुनील जायसवाल, नागेश पांडेय, अवनीश द्विवेदी, अरविंद पांडेय पिंकू, प्रमोद कुशवाहा, मुकेश कुमार सेठ, जीत सिंह, सुशील पांडेय, के साथ-साथ तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
रिपोर्ट- कार्तिकेय पांडेय