वाराणसीः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए. यहाँ उन्होंने मां सरस्वती व महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया. साथ ही दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया. पूर्व राष्ट्रपति ने अपने विचार शैक्षिक जगत में सक्षम उच्च शिक्षा में उभरती चुनौतियां विषय पर रखे. भरोसा जताया कि भारत आने वाले तीन वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा.