वाराणसीः अपने दो दिनों के दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपने परिवार के साथ पूर्व राष्ट्रपति बरेका गेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद अपने दो दिनों के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ मिर्जापुर में माता विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए जाएंगे.
मां विंध्यवासिनी का दर्शन, पूजन करने के बाद दोबारा वाराणसी पहुंचकर बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अध्यापक शिक्षा केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद पूर्व राष्ट्रपति वाराणसी से रवाना हो जाएंगे.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला