Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अमेठीः यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट गरीबों महिलाओं युवाओं के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी लोगों के समन्वय का  बजट है. उन्होंने बजट समावेशी बजट बताते हुए कहा कि यह बजट बहुत बड़ा और ऐतिहासिक बजट है. स्वास्थ्य शिक्षा को लेकर जिस तरीके से प्रावधान इस बजट में आए हैं वह बहुत ही सराहनीय है.

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार को अमेठी में एक दिवसीय दौरे पर थे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने  कहा कि अखिलेश यादव को बजट को पहले पढ़ना चाहिए. यह बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है स्वास्थ शिक्षा महिलाओं के साथ किसानों के लिए बहुत ही सही और बेहतरीन बजट है. उन्होंने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि भगवान राम कि सब कुछ करने वाले हैं भगवान राम पर इस तरीके की टिप्पणी करना कहीं से भी उचित नहीं है.

आपको बताते चलें कि यूपी के पूर्व सीएम दिनेश शर्मा अमेठी के पडरी गांव में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे उन्होंने यूपी सरकार द्वारा देश के लिए बजट को समाज के विकास के लिए स्वर्णिम और ऐतिहासिक बताया.

रिपोर्ट- हंसराज सिंह

इस खबर को शेयर करें: