भदोहीः गोपीगंज नगर मे रिलायंस ट्रेंड्स ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया,शुक्रवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्त ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन दर्जन से अधिक होनहार छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
ज्ञानपुर रोड स्थित रिलायंस ट्रेडर्स मे मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया थाlमेधावियो को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि ने उनका उत्साहवर्धन किया कहा कि जिंदगी में कभी हार नहीं माननी चाहिए मेहनत हमेशा रंग लाती है।इसके पूर्व मुख्य अतिथि रहे पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्त व विशिष्ट अतिथि नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
रिलायंस ट्रेडस के प्रबंधक विकाश उपाध्याय ने सबका अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन बी एल पाल ने किया इस मौके पर प्रमुख रुप गौतम जायसवाल,राजेन्द्र प्रसाद यादव,आर पी बिन्द,आलोक यादव,अनिल यादव समेत कई विद्यालयों के अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट- जलील अहमद