Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi पत्रकार एकता संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को आईजी जोन वाराणसी अखिलेश चौरसिया से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पत्रकार एकता संघ के लोगों को आईजी अखिलेश चौरसिया ने आदरपूर्वक अपने कार्यालय में बैठाया व उनकी बाते सुनी। पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के उत्पीड़न, व सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जिसे आईजी अखिलेश चौरसिया ने बहुत ही गम्भीरता के साथ सुना और आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नही होगा।

 

आप सभी किसी भी समय मेरे व्हाट्सएप नंबर पर किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय होता है, तो तत्काल सूचना दे सकते है अथवा व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अपनी बात रख सकते है हम मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही या समाधान निकालने की पूर्णतः कोशिश करेंगे। 


जिला मीडिया प्रभारी वाराणसी जगदीश शुक्ला से टेलीफोनिक वार्ता करने पर संवाददाता को बताया कि आज तमाम मीडिया से जुड़े लोगों का उत्पीड़न हो रहा है ,झूठे मुकदमो में फंसाया जा रहा है पत्रकार एकता संघ ऐसे पत्रकारो के लिए सदैव खड़े रहेंगे और अन्याय के विरुद्ध अपनी आवाज़ को उठाते रहेंगे आज स्थापना दिवस के अवसर पर आईजी वाराणसी महोदय से इस बाबत काफी देर तक चर्चा हुई व उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नही होगा। आज पत्रकार एकता संघ के शिष्टाचार भेंट करने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा एवं वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश गौतम ,जिला मीडिया प्रभारी वाराणसी जगदीश शुक्ला, मंडल मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, संतोष शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, योगेश कुमार सिंह जिला सचिव मीडिया प्रभारी, अनिकेत शर्मा जिला कार्यकारिणी सनवर अली उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: