अयोध्याः जनपद के स्व० अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान का स्थापना दिवस बारुन बाजार स्थित में आयोजित किया गया. इस दौरान वृक्षों का जीवन में महत्व व पौधरोपण में संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने किया संचालन धर्मपाल पाण्डेय ने किया. कार्यक्रम के दौरान ओएन एकेडमी विद्यालय में पौधरोपण किया गया तथा यहां स्थित एक उद्यान को गोद लिया गया. जिसमें रोपित किये गये पौधों की संस्था नियमित देखभाल भी करेगी. समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने कहा कि पेड़ों की लगातार हो रही कटाई से हरियाली समाप्त होती जा रही है. जिस पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई, उस अनुपात में पौध रोपण नहीं हुआ.
कई बार पौधे तो रोपित किये जाते है, परन्तु रख रखाव न होने के कारण वह वृक्ष का रुप नहीं ले पाते है. पौध रोपण न होने तथा वृक्षों की कटाई का असर प्रत्येक जीव पर पड़ रहा है. इससे पर्यावरण असंतुलित होने के साथ तापमान में भी परिवर्तन हो रहा है. पर्यावरण असंतुलन से बचने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है. हमें इसके लिए लोगो को जागरुक भी करना चाहिए संस्था की महामंत्री सुधा सिंह ने बताया कि बारुन बाजार स्थित उद्यान में रोपित किये गये पौधों के संरक्षण की पूरी जिम्मेदारी संस्था द्वारा वहन की जायेगी. संस्था के सदस्य लगातार इसकी निगरानी करेंगे. अभियान चलाकर अन्य स्थलों को चिन्हित करके वहां भी पौधरोपण किया जायेगा. इस अवसर पर विकास यादव, शकुंतला मौर्य, रोशनी, प्रिया, कामिनी, दीपाली, निखिल यादव, युसुफ खान, देव कसौधन उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी